गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती में उत्साह पूर्वक मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती के पावन प्रांगण में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी ने सरस्वती के पावन प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सर्वप्रथम प्रबंधक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समस्त कार्यक्रम में प्रबंधक के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा सिंह ने भी अपनी सहभागिता दर्ज किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 9वीं के छात्र अर्पित पाल सिंह ने एक दंताय वक्रतुण्डाय’ नामक गणेश वंदना के गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तो वहीं कक्षा 12वीं की छात्राओं ने ष्या कुन्देन्दुतुषारहारधवला” नामक सरस्वती वंदना के गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी को मनमुग्ध किया। कक्षा 11वीं की छात्र-छात्राओं ने भगत सिंह की फाँसी शीर्षक पर एकांकी प्रस्तुत करके सभी की आँखों को नम कर दिया। रितिका ने अपने समस्त सहयोगियों के साथ श्संदेशे आते है, ये देश है वीर जवानों काश्, जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिडिया ऐसा देश है मेरा आदि गीत को प्रस्तुत करके सभी के हृदय में देशभक्ति के भाव को जाग्रत किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा सिंह ने भी प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोगो के अंदर देशभक्ति की भावना, को जाग्रत किया। उन्होने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए स्वयं पर नियंत्रण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया और कहा “कोशिश कर हल निकलेगा, आज नहीं तो कल निकलेगा। पंक्ति के साथ बच्चों को संबोधित किया। कार्यकर्म का समापन मिष्ठान् वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्पिता सिंह, संध्या तिवारी, आकांक्षा द्विवेदी, पूजा जैसवाल, प्रीति श्रीवास्तवा, अनीता, सोनी, मधु सिंह, प्रीति अस्थाना आदि शिक्षिकाओं ने अपना अपूर्व योगदान दिया। इस अवसर पर तन्मय पाण्डेय, राजमणि वर्मा, मगहफ़ूर अहमद, अरुण भट्ट, तैयब हुसैन, अनूप वरनवाल, कृष्ण कुमार सिंह, शशांक शुक्ला, स्वाति श्रीवास्तव, अर्चना, माण्डवी, पूजा, सुमन, आकांक्षा, डिम्पल, गुरप्रीत, पूनम, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button