गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

पयागपुर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालय तथा संस्थान में राष्ट्रध्वज फहराया गया और लोगों ने राष्ट्रध्वज को दी सलामी

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर | पयागपुर क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय एवं प्राइवेट विद्यालयों में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया और लोगों ने तिरंगे झंडे के नीचे खड़े होकर भारत माता की जय के नारे भी लगाए | इसी के तहत पयागपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम हसुवापारा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह राष्ट्रध्वज प्रधानाचार्य डॉक्टर डीबी सिंह के द्वारा सभी सहायक अध्यापक और गांव के सम्मानित लोगों की उपस्थिति में फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान भी गाया गया | ग्राम सेमरियावां में स्थित जूनियर हाई स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज प्रधानाचार्या लता चतुर्वेदी के द्वारा फहराया गया ; इस दौरान स्कूल में कार्यरत सभी अध्यापक गण और अध्यनरत बच्चों ने भाग लिया तथा बच्चों में सलोनी पांडेय ,आकांक्षा जायसवाल , वैष्णवी विश्वकर्मा, काव्या श्रीवास्तव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ; जिसकी लोगों ने बढ़ चढ़कर सराहना भी किया | इसी के साथ-साथ श्री शब्बीर स्मारक न्यू लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल पटिहाट चौराहा बड़कागांव में भी राष्ट्रीय ध्वज प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार और विद्यालय प्रबंधक रजाजुल हसन के द्वारा फहराया गया तथा झंडे के नीचे खड़े होकर लोगों ने राष्ट्रगान गाया और भारतीय ध्वज को सलामी भी दिया | अरुण मेमोरियल इंटर कॉलेज अकरौरा में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ; जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत तिवारी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया तथा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया | इस स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रस्तुत किए गए ; कार्यक्रम में आने वाले लोगों ने भरपूर सराहना भी किया | नगर पंचायत पयागपुर कार्यालय पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और लोगों ने राष्ट्रध्वज को सलूट करते हुए देश की आजादी में शहीद हुए लोगों के प्रति संवेदना भी प्रकट किया | इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button