बहराइच : 24 घण्टे के अन्दर अज्ञात में दर्ज दुष्कर्म के मामले का किया फखरपुर पुलिस ने खुलासा
नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में एक अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बहराइच जिले की फखरपुर थाना अंतर्गत कल शनिवार को एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी जिसको लेकर पुलिस टीम द्वारा लगातार अथक परिश्रम एवं प्रयास किया जा रहा था तदोपरांत फखरपुर प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह द्वारा गठित फखऱपुर पुलिस टीम ने मु0अ0स0-307/2024 धारा 65(1)/351(3) बीएनएस व पाक्सो एक्ट बनाम अज्ञात थाना फखरपुर जनपद बहराइच से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त कादिर पुत्र गुलजार निवासी खपुरवा थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया ।
दिनांक 03.08.2024 को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा गजाधरपुर के पास स्कूल से आ रही एक नाबालिक बच्ची को बसन्तापुर मोड़ के आगे गन्ना के खेत में चाकू दिखाकर धमका कर गन्ना के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-307/2024 धारा 65(1)/351(3) बीएनएस व पाक्सो एक्ट थाना फखरपुर, जनपद बहराइच बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना क्षेत्र में लगे सी0सी0टी0वी कैमरे की मदद से अभियुक्त की पहचान पीड़िता से कराकर प्रकाश में आये अभियुक्त कादिर पुत्र गुलजार निवासी खपुरवा थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया जा रहा था मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को खपुरवा मोड़ से 80 मीटर दूरी पर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह ,उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।