अंबेडकरनगर : जल शक्ति विभाग द्वारा रोपित किए गए 11732 पौधे
दैनिक बुद्ध का सन्देश
अंबेडकरनगर। जनपद अंबेडकर नगर में जलशक्ति विभाग को वनाधिकारी अंबेडकर नगर द्वारा कुल पौधारोपण लक्ष्य 11732 पौध का दिया गया है दिनांक 20.07.2024 को शत प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधारोपण विभाग द्वारा कर लिया गया है एवं शत प्रतिशत हरितिमा एप 3.6 वर्जन पर अपलोड करा दिया गया है,पौधारोपण का कार्य फैजाबाद ब्रांच ,टांडा मुख्य नहर,टांडा समांतर नहर पर राजकीय भूमि नहर ग्राम अरिया, अशरफपुर, फत्तेपुर, रामपुर मंगुराडिला, नसीरपुर, टड़वा पहाड़पुर,नलकूप कालोनी अकबरपुर में कुल 2800 पौधारोपण किया गया है 2.कटेहरी ब्लॉक ग्राम चांदपुर बरवा,शाहपुर पारसी,अशरफपुर बरवा, यर्की मे फैजाबाद ब्रांच नहर पर कुल 600 पौधारोपण किया गया है 3. टांडा तहसील टांडा ब्लॉक में ग्राम हकीमपुर जोत,हरिनाथपुर,यादवपुर, रज्जीपुर, ओड्रा , बलया जगदीशपुर,पौसारा राजवाहा नहर टांडा पंप नहर,जहांगीरगंज राजवाहा,नहर पर कुल 2500 पौधारोपण किया गया है, 4. जलालपुर तहसील भियाओं ब्लॉक में ग्राम लाभापार,विशंभरपुर,बांदीपुर, मुंडेहरा, में टांडा मुख्य नहर,राज बंदीपुर,राजकीय भूमि नहर पर कुल 2100 पौधारोपण कार्य किया गया है
5. आलापुर तहसील रामनगर ब्लॉक में ग्राम मुबारकपुर,पटना, में कुल 750 पौधारोपण कार्य किया गया है,6. आलापुर तहसील बसखारी ब्लॉक में ग्राम बुकिया,सुल्तानपुर,टंडवा मिश्र का पूरा,मोतीगरपुर में राजकीय भूमि नहर कटारगढ़ राजवाहा, नहर जहांगीर गंज राजवाहा नहर में कुल 1750 पौधारोपण किया गया है, 7. जहांगीर गंज ब्लॉक में जहांगीर गंज राजवाहा नहर पर कुल 1222पौधारोपण कार्य किया गया है, पौधारोपण कार्य में जुड़े अधिकारी,कर्मचारी ने प्रतिभाग किया ,प्रतिभाग करने वाले लोगों में एस पी सिंह अधिशाषी अभियंता सिंचाई खण्ड टांडा,संजीव सोनकर सहायक अभियन्ता प्रथम सिंचाई खण्ड टांडा, आनन्द कुमार दुबे सहायक अभियंता तृतीय सिंचाई खण्ड टांडा,महेंद्र कुमार विश्वकर्मा मुंशी सिंचाई खण्ड टांडा,केशव प्रसाद दुबे जिलेदार, ललित कुमार सिंह राजपूत मुंशी,प्रवेश कुमार सींचपाल ,जूनियर इंजीनियरअनिल कुमार पांडेय,बृजेश कुमार, राहुल आनंद पटेल,शिवा तिवारी,शैलेश कुमार,रवि प्रकाश अग्रहरि, अतुल मोदनवाल, दीपक कुमार मौर्य , सोनू शर्मा,ऋषभ दुबे, व अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया पौधरोपण के उपरांत समस्त पौधों में पानी से सिंचाई की गई है।