गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधबहराइच

सहायक अध्यापक की हत्या करने वाले तीन अभियुक्त हत्या के उपकरण के साथ किए गए गिरफ्तार

स्वाट प्रभारी अनुज त्रिपाठी और कैसरगंज थाना प्रभारी ने मिलकर सहायक अध्यापक की हत्या का किया खुलासा

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | कुछ दिनों पूर्व हुए सहायक अध्यापक हत्याकांड में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करने में थाना कैसरगंज कैसरगंज/ स्वाट टीम बहराइच को मिली बड़ी सफलता | जिसमें मु0अ0सं0 233/2024 धारा 103(1), 238,3(5) BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण दिवाकर सिंह उर्फ अंशू सिंह पुत्र स्व0 विजय प्रताप सिंह नि0 कोनारी थाना कैसरगंज जनपद बहराइच,राज नारायण पुत्र हरीश द्विवेदी,रूप नारायण पुत्र सर्वजीत द्विवेदी निवासीगण ग्राम बीरशाहपुर थाना हरदी जनपद बहराइच को दिनांक 19.07.2024 को समय करीब 12.15 बजे बढ़ौली पड़ाव से गिरफ्तार कर लिया गया | कुछ दिनों पूर्व घटी घटना का संक्षेप में विवरण :- घटना दिनांक 08.07.2024 को वादी दिवाकर सिंह पुत्र स्व0 विजय प्रताप सिंह अपने भाई श्याम सिंह के साथ शाम को गांव कोनारी से गोदाम आये ; जहाँ उनके भाई मोटरसाइकिल से उतर कर खेत की तरफ चले गये, कुछ देर बाद फोन पर बात हुई तो बताये कि कुछ देर में घर आ जाएंगे, देर तक न आने व कॉल न उठाने पर तलाश की गयी तो पूरब स्थित नहर किनारे मोबाइल मिला ; जहाँ से 50 मीटर दूर खून से लथपथ श्याम सिंह उर्फ शिवम सिंह की लाश मिली ; जिसके सम्बन्ध में थाना कैसरगंज में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक  वृन्दा शुक्लाा ने उक्त घटना को त्वरित संज्ञान मेंं लेकर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं घटना का अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज/ प्रभारी स्वाट/ प्रभारी सर्विलांस सेल को सख्त निर्देश दिये गये थे । साक्ष्य-संकलन से ज्ञात हुआ कि मृतक के भाई दिवाकर सिंह द्वारा पैंतीस लाख रुपया मकान बनवाने व 20 लाख रुपये शेयर मार्केट मे लगा दिये थे, मृतक द्वारा अपने भाई से बार-बार हिसाब मांगा जाता था ; जिस कारण अभियुक्त दिवाकर सिंह ने अपने चालक राज नारायन को 03 लाख रुपया व उसके चचेरे भाई रुप नारायन को 02 लाख रुपये का लालच देकर घटना कारित करने के लिए तैयार किया तथा दिनांक 07.07.2024 को उस स्थान को जहाँ घटना कारित करना था, ले जाकर दिखाया । अभियुक्त दिवाकर सिंह दिनांक 07.07.2024 को मृतक की हत्या करने के लिये उसे ले गया था लेकिन अभियुक्त रुप नरायन हिम्मत न जुटा पाने के कारण भाग गया । दिनांक 08.07.2024 को मृतक के भाई अभियुक्त दिवाकर सिंह द्वारा रुप नारायान को पुनः बुलाया व समय लगभग 16.00 बजे रुप नारायन कस्बा कैसरंगज आ गया, अभियुक्त राज नारायन सुप्रो गाड़ी मे रुप नारायन को लेकर सोनारी गांव की ओर चला गया और बुलाकी पुरवा गैस गोदाम के पहले आम बाग के पास गाड़ी को घुमाकर खड़ी कर दिया, मृतक का भाई दिवाकर सिंह, राज नारायन और रुप नारायन जो पहले से मौजूद थे वहां पर पहुचा फिर रुप नारायन व राज नारायन को लेकर घटना स्थल के पास पेड़ व झाडियो की आड़ मे हथियार देकर छिपा दिया । फिर वह लोग घटना स्थल के पास और मृतक श्याम सिंह उर्फ शिवम सिंह के आने का इन्तजार करने लगे, मृतक अपना खेत देखते हुए उसी स्थान पर पहुचा ; जहाँ पर अभियुक्त दिवाकर सिंह आदि पहले से इन्तजार कर रहे थे। जैसे ही मृतक आया, तभी पूर्वनियोजित तरीके से झाड़ी मे छिपे हुए राज नारायन व रुप नारायान ने मृतक पर पीछे से हमला कर दिया, राज नारायन ने मृतक के सिर पर बांके से कई बार प्रहार कर दिया ; तभी रुपनारायन ने उसका पैर पकड़ गिरा दिया और पाने से उस पर प्रहार करना शुरु कर दिया, तभी मृतक का भाई अपनी जेब से मैट काटने वाली रेजर निकाला और अपने भाई का गला काट दिया | अभियुक्तगण ने मृतक पर कई बार वार किया ; जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गयी, तीनो अभियुक्तों ने मिलकर मृतक शिवम सिंह के शव को नहर पटरी के किनारे झाड़ियो मे छिपा दिया और अपने हाथ वहीं नहर मे धोकर मौके से भाग गये । गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्तों से एक पाना व एक बांका(चापड़) व एक धारदार उपकरण (मैट कटर ब्लेड) व एक पीला गमछा, लाइट पिंक कलर की टीशर्ट, हल्के ब्लू कलर की जींस, सैंडो बनियान सफेद कलर का, बरमूडा काला सफेद, छींटदार रेड कलर की टीशर्ट बरामद किया गया | गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कैसरगंज प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ,वरि0 उ0नि0 हरीश सिंह, उ0नि0 कैसर खां, उ0नि0 चन्द्रशेखर प्रजापति, हे0का0 अष्टभुजा सिंह, हे0का0 अजय कुमार सिंह,हे0 का0 मनोज यादव, हे0का0 प्रभात सिंह , उoनिo अनुज त्रिपाठी प्रभारी स्वॉट बहराइच, हेoकाo गट्टू पांडेय स्वॉट जनपद बहराइच , हेo का रवि शंकर पांडेय स्वॉट जनपद बहराइच, हेoकाo करुणेश शुक्ला सर्विलांस सेल जनपद बहराइच, हेoकाo विनय कनौजिया स्वॉट जनपद बहराइच, हेoकाo अनंत यादव स्वॉट जनपद बहराइच , हेoकाo प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस सेल जनपद बहराइच,काo आदर्श भट्ट स्वॉट जनपद बहराइच,काo देवेंद्र मिश्रा स्वॉट जनपद बहराइच, काo शिवओम अग्निहोत्री स्वॉट जनपद बहराइच , काo सौरभ त्रिपाठी स्वॉट जनपद बहराइच शामिल रहे |

Related Articles

Back to top button