गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में डिजिटलाइजेशन के विरोध में संकुल शिक्षकों ने पद से दिया इस्तीफा

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बेसिक स्कूलों में जबरजस्ती डिजिटलाइजेशन करने के विरोध में और विभिन्न मांगों के पूरा न होने पर नौगढ़ ब्लॉक के संकुल शिक्षकों ने अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विभाग पर जबरदस्ती आदेश को थोपने का भी आरोप लगाया है। नौगढ़ ब्लॉक के बीआरसी पर ब्लाक के सभी शिक्षक संकुलों ने बीईओ धर्मेंद्र पाल को बीएसए को संबोधित सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने बताया कि महानिदेशक के पांच जुलाई के पत्र द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश दिया गया है।

जबकि प्रदेश के लाखों शिक्षको की जायज मांगों 31 उपार्जित अवकाश, 15 अर्द्धदिवस का आकस्मिक अवकाश, प्रतिकर अवकाश, निशुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति, राज्य कर्मचारी का दर्जा आदि पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक उचित निर्णय लिया गया है,डिजिटलाइजेशन के आदेश को केवल दो माह के लिए स्थगित किया गया, इस अव्यावहारिक आदेश को रद्द करना चाहिए। इस दौरान बबिता यादव,रीता चौधरी,मनीषा राजपूत,मनीषा सरोज,ज्योति यादव,आरती चौधरी,दीपमाला, रूमीश, शिखा श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव,नेहा,दीपशिखा, वाचस्पति चतुर्वेदी,कैलाश त्रिपाठी,शिवमंगल विश्वकर्मा, प्रवीण मिश्र, रमेश जयसवाल,सुरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button