उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पुलिस विभाग के सेवानिवृत इंचार्ज ड्राइवर गायब परिवार परेशान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी/सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील क्षेत्र के गोल्हौरा थाना अंतर्गत चाईजोत गांव निवासी पुलिस विभाग के सेवानिवृत इंचार्ज ड्राइवर रघुनाथ प्रसाद (62) अपनी बाइक से अपनी ससुराल मनिकर गांव के लिए गुरुवार की सुबह 11 बजे निकले,लेकिन शाम तक हुए ससुराल नहीं पहुंचे और न ही किसी रिश्तेदार के यहां पर मिले। थक हार कर गुरुवार की देर शाम गोल्हौरा थाने पर उनके भाई विजय सिंह भास्कर ने थाने पर तारीख देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। विजय सिंह ने कहा है कि उनका मोबाइल स्विच भी बंद है इससे कई तरह के संदेह मन में उपज रहे हैं और पूरा परिवार परेशान है।