बांसी : संविदा कर्मी की मौत से पत्नी व बच्चे बेसहारा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। पथरा बाजार क्षेत्र के ग्राम अजगरा निवासी एक संविदा कर्मी की गम्भीर बीमारी से इलाज के दौरान आकस्मिक मौत हो गई। जिससे उनकी पत्नी व बच्चे बेसहारा हो गए हैं। उक्त गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार श्रीवास्तव (43) पुत्र रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव उप निबंधक कार्यालय इटवा में कंप्यूटर ऑपरेटर संविदा के पद पर तैनात थे। पिछले एक वर्ष से वे किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। बृहस्पतिवार की देर सायं जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उनकी मौत से जहां गांव में शोक का माहौल है, वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिरुद्ध अपने पीछे 13 वर्षीय पुत्री जागृति, 5 वर्षीय पुत्र दर्शन तथा पत्नी मुन्नी देवी को बेसहारा छोड़ गए हैं। बीमारी में इलाज करवाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है। तथा सरकार से सहयोग की मांग की है।