बलरामपुर : रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने दूसरे बड़े मंगलवार प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में मंगलवार को मतगणना के साथ-साथ ही बड़े मंगल भी बड़े धूमधाम से मनाते दिखे लोग जगह-जगह लोगों ने भंडारा प्रसाद और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम कर रखा था इसी बलरामपुर जनपद के रिलायंस जनरल इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड शाखा बलरामपुर उत्तर प्रदेश के शाखा प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने भी बड़े मंगलवार को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के कर्मचारियों ने भी बढ़कर का हिस्सा लिया जेठ माह की तपती दुपहरिया में लोगों को बूंदी प्रसाद एवं ठंडा जल पिला कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान बजरंगबली से प्रार्थना किया यात्री रुककर स्वयं प्रसाद ले रहे थे साथ में बुला बुलाकर भी लोगों को प्रसाद देने की कोशिश कर रहे थे मौके पर प्रशांत शुक्ला, मनजीत चौरसिया, रंजीत चौरसिया, पंकज, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, राम शंकर यादव, प्रदीप यादव, प्रमोद यादव व अन्य साथी भी उपस्थित रहे।