इटवा: सीओ, एसओ और पुलिस ने पैदल गस्त कर, कराया सुरक्षा का एहसास
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के क्षेत्राधिकारी इटवा गर्वित सिंह के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी की उपस्थिति में थाना इटवा के भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ रविवार को पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। आपको बतातें चलें कि क्षेत्राधिकारी इटवा गर्वित सिंह के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी की उपस्थिति में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना व त्यौहार इद-उल-जुहा (बकरीद) के दृष्टिगत शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु हाट-स्पॉट तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया गया।
वहीं सीओ एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस फोर्स के पैदल गश्त करते देख आसामाजिक तत्वों के होश उड़ गयें। सीओ तथा एसओ ने कस्बे के आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुये जनसंवाद स्थापित किया गया और अपराध पर अंकुश लगायें जाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध किये जा रहे पुलिस कार्यवाही में आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपील किया। वहीं दुकानदारों को कैमरा लगवाने का निर्देश भी दिया गया।