साइबर थाना द्वारा, ठगों द्वारा ठगी किये गये10000 रूपये दिलवाये गये वापस , सोनभद्र
*साइबर थाना सोनभद्र द्वारा एक ग्राहक के खाते से धोखाधड़ी के माध्यम से ठगी किये गये 10,000 रुपये दिलवाये गये वापस
शिकायतकर्ता आवेदिका सुषमा देवी पत्नी राजकुमार निवासिनी ग्राम व पोस्ट रामपुर थाना रामपुर बरकोनिया द्वारा 12.04.2024 को साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र पर बाबत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के बिना जानकारी के उसके बैंक खाते से 10000 रूपये का साइबर फ्राड हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था।
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा साइबर थाना को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के क्रम में 15.05.2024 को थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा आवदिका के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता आवेदिका के खाते में 10,000 रु0 वापस कराया गया ।
शिकायतकर्ता आवेदिका सुषमा देवी द्वारा रुपये वापस होने पर शिकायतकर्ता द्वारा थाना साइबर जनपद सोनभद्र पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।