गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

भनवापुर : क्या बीडीओ के नोटिस से सचिवो को पडेगा फर्क,कार्रवाई का इंतजार

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के मधुकरपुर चौबे गांव में चल रहे मनरेगा कार्य की जांच में मस्टर रोल में 70 श्रमिक कार्य कर रहे थे पर मौके पर 27 ही मिले। बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय ने सचिव को नोटिस जारी कर चार दिनों में जवाब मांगा है।मधुकरपुर चौबे गांव में नाला खुदाई व सफाई का कार्य मनरेगा से कराया जा रहा था। अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल क्यूम ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया था।

मस्टररोल में 70 श्रमिकों को कार्य पर लगाया गया था मगर मौके पर आधे से भी कम श्रमिक कार्य करते पाए गए थे। एपीओ ने रिपोर्ट बीडीओ को दे दी थी। रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ ने संबंधित सचिव को नोटिस जारी कर चार दिनों के भीतर जवाब मांगा है। बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय ने बताया कि मधुकरपुर चौबे में मनरेगा के कार्यों में धांधली मिली है। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button