इन्टर मीडिएट परीक्षा,अक्षय नें जनपद में प्रथम स्थान पाकर बढ़ाया मान, सोनभद्र
कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया के छात्र अक्षय कुमार मौर्य ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया।
अक्षय कुमार एक साधारण किसान अंगद कुशवाहा के पुत्र हैं इनकी माता गृहिणी हैं एशोआराम से दूर रहकर इन्होंने अपनी पढ़ाई की।
अक्षय कुमार ने बताया कि वे प्रतिदिन 4 घण्टे पढ़ाई करते थे और परीक्षा के दिनों में 8 घण्टे इन्होंने पढ़ाई किया। साथ ही ऑफ लाइन कोचिंग भी करते थे। सफलता का श्रेय पूरे विद्यालय परिवार व माता पिता को देते हैं। इन्हें क्रिकेट खेलने का भी शौक है। सोशल मीडिया से ज्यादातर दूर ही रहते है। आगे की शिक्षा पूरी कर बड़ा ऑफिसर बनाना चाहते हैं।
वहीं अपने विद्यालय के छात्र द्वारा ऑल यूपी रैंकिंग में 9 वां रैंक प्राप्त करने पर कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया के संस्थापक राम फल मौर्य जो विद्यालय में हमेशा मौजूद रहते हैं और छात्र छात्राओं के साथ ही अध्यापकों का भी मार्गदर्शन करते रहते हैं विद्यालय में अनुशासन व पठन पाठन पर सदैव अपनी नज़र बनाये रखते हैं उन्बहोंने ताया कि अक्षय बहुत ही मेधावी छात्र है, छात्र की सफलता से मैं और मेरा विद्यालय परिवार अति प्रसन्न हैं अक्षय ने विद्यालय ही नहीं अपितु पूरे जिले का नाम रोशन किया। मैं छात्र अक्षय कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।