गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

कुत्तों के हमले से हिरन की मौत पोस्टमार्टम के बाद बन बिभाग ने दफनाया,बीजपुर/सोनभद्र (संबादाता)

कुत्तों के हमले से हिरन की मौत पोस्टमार्टम के बाद वनविभाग ने दफनाया

 जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत नेमना गाँव मे पानी के तलाश में भटक कर गाँव मे घुस आए एक हिरन पर शनिवार की रात आवारा कुत्तों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह वन कर्मियों को जानकारी होने पर वनरेंज अधिकारी राजेश सिंह की उपस्थिति में पशु चिकित्साधिकारी बीजपुर डा० हेमंत कुमार ने पोस्मार्टम किया उसके बाद हिरन के शव को गढ्ढे में दफना दिया गया।बताया गया कि हिरन की उम्र लगभग चार से पांच साल रही होगी।रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि कुत्तों के हमले से मौत हुई हिरन मादा थी सम्भवतः वह पानी के तलाश में गांव की ओर भटक कर आई थी इसी बीच आवारा कुत्तों ने घेर कर हमला कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।डॉक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि हिरन के गर्दन और पुट्ठा पर गम्भीर चोट पहुँचने के कारण दम घुटने से मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button