गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : दूसरे दिन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों पर उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बहराइच जिले में 14 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा चली जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन रहा और पहले पाली की परीक्षा हो गई। दूसरी पाली की परीक्षा के समय परीक्षा केंद्र तारा महिला डिग्री कालेज और किसान डिग्री कालेज, महराज सिंह इन्टर कॉलेज पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा क्रम बद्ध कतार में लगकर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश द्वार पर प्रवेश पत्र के साथ खड़े रहे। जांच अधिकारी जो प्रवेश द्वार पर खड़े होकर प्रवेश पत्र के साथ प्रवेश पत्र में लगे फोटो का मिलान और आधार कार्ड को वेरीफाई करने के बाद परीक्षा केंद्र परिसर में जाने दिएद्य परीक्षा केंद्र के अन्दर और बाहर उप निरीक्षक और सिपाही ने लगातार निगरानी किया। सबका विधिवत जांच करके ही सुरक्षा कर्मी अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के अन्दर प्रवेश करने की अनुमति दिए।

परीक्षा केन्द्र पर अगर प्रवेश पत्र से आधार कार्ड तथा फ़ोटो का मिलान नहीं हो पाया तो अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अन्दर नहीं जाने दिये बल्कि बाहर कर दिए। लगातार पुलिस अधीक्षक बहराइच और जिला अधिकारी बहराइच परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण किया ताकि परीक्षा सकुशल संपन्न हो जाय। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है तथा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी गई। पूछने पर परीक्षार्थियों ने बताया कि ओएमआर सीट पर ही परीक्षा हुई। दूसरी पाली की परीक्षा अपने नियत समय 3 बजे से लेकर 5 बजे तक चली। परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

Related Articles

Back to top button