गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

जल जीवन मिसन एल ईडी वाहन प्रचार प्रसार के लिए बीडीओ व एडिओ पंचायत नें दिखाई हरी झंडी, सोनभद्र

- वाहनों को किया रवाना

घोरावल ब्लॉक परिसर में मंगलवार को जल जीवन मिशन परियोजना हर घर नल जल योजना का प्रचार प्रसार के हेतु एलईडी वाहन को एडीओ ( आई एस बी) महेंद्र कुमार सिंह व राम चरन प्रसाद एडीओ (प0) ने हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को रवाना किया ।जिला उपसमन्वयक
नीलेश कुमार पाठक के देखरेख एलईडी वाहन के द्वारा प्रचार प्रसार को लेकर बताया गया कि ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु ब्लॉक से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वाहन को रवाना किया गया है।एलईडी वाहन के माध्यम से लोगो को शुद्ध पानी के उपयोग और उसे संचय संरक्षित करने सहित दूषित पानी पीने से बचने हेतु जागरूक किया जायेगा और दूषित पानी को कैसे शुद्व किया जा सके और पानी से होने वाले बीमारियों से आमजन को बचाया जा सके।
महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घोरावल ब्लॉक के क्षेत्र के हर परिवार को शुद्व जल मिले जिनके लिये केन्द्र व राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है,औऱ प्रयास भी कर रही हैं।
साथ मे इंफोटेक सॉल्यूशन नोएडा सोनभद्र यूनिट जिला उप समन्वयक टीम लीडर रामदत्त शुक्ल के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जल नल योजनाओं के बारे में लोग को शुद्व पानी का उपयोग करने के लिये बताया जा रहा है और साथ ही साथ पानी का सही इस्तेमाल करने के लिए भी बताया जा रहा है।इस मौके पर समस्त सचिवगण ग्राम प्रधान के साथ यूनिसेफ प्रतिनिधि विष्णु मौर्य,सहायक अभियंता विवेक कुमार व मुकेश मौर्य विजय ओझा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button