महराजगंज : गुरुकुल की सनातन परंपरा के जीवंत उदाहरण है एमजीआई ग्रुप के मित्रगण
दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज/सिसवा बाजार। स्थानीय नगर सिसवा बाजार के महात्मा गांधी इण्टर कालेज में 1980 के दशक सभी मित्रों ने गुरुकुल की सनातन परम्परा को निरन्तर जीवंत रखा है। आज सभी अपने गुरुओं के आशीर्वाद से सामाजिक जीवन मे अपनी अलग पहचान बनाते हुए भी वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में अपने सभी सेवानिवृत्त गुरुजनों को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर अपने अनुभवों को एक दूसरे से साझा करते हैं।
एमजीआई ग्रुप के प्रतिष्ठित व्यवसायी दिवाकर जायसवाल, योगेश्वर (संजय) पांडेय, सुभाष चंद्र जायसवाल (अधिवक्ता), बृजेश सिंह (अधिवक्ता), आनन्द सिंह, अजय अग्रवाल, अमर, संजीव वर्मा, शैलेश, अनिल केसरी, डॉ महेश सिंह, विनोद बंका, राघवेन्द्र पांडेय, छोटेलाल श्रीवास्तव (प्रबंधक-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक), जयंत पांडेय, शिब्बू केड़िया (गायक), नीरज श्रीवास्तव, ब्रजेश दीक्षित (रीजनल आडिट ऑफिसर वाराणसी), संजय पांडेय (डायरेक्टर फॉरेंसिक अधिकारी), मनोज सिंह (निरीक्षक रेडियो पुलिस), परमेश्वर यादव (अधिवक्ता प्रयागराज) करीब 3 दर्जन मित्र साथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों शिवशंकर लाल श्रीवास्तव, मदन पांडेय, मुरारीलाल तुलस्यान, नागेन्द्र गुप्त, अरविन्द सहाय, रामदास चौरसिया, पारसनाथ सिंह, नर्वदेश्वर तिवारी, शिवराज यादव इन सभी गुरुजनों को सम्मानित किया और जीवन पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आज के परिवेश में जहां विद्यार्थी अपने शिक्षकों का सम्मान करना भूल चुके हैं ऐसे में एमजीआई ग्रुप के ये मित्र साथी सनातन परंपरा की गुरुकुल पद्धति को जीवंत रखते हुए साल में एक बार एक दूसरे से मिलते हुए अपने खट्टे मीठे अहसासों को एक दूसरे से बाटते हैं, और सामाजिक कार्यों में अपनी हिस्सेदारी भी सुनिश्चित करते हैं।