बलरामपुर : सपा कांग्रेस संयुक्त रूप से संसद भवन सुरक्षा आदि को लेकर दिया ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। संसद भवन की सुरक्षा को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में लगातार लोकतंत्र की रक्षा के लिए सरकार से जवाब मांगते रहे पर सरकार जवाब देने के बजाय इंडिया गठबंधन के सांसदों को ही दोषी बताकर उनका निष्कासन कर तानाशाही का परिचय दिया है सरकार नौजवानों को शिक्षा रोजगार देने के बजाय उनका उत्पीड़न कर रही है संसद की घटना में दोषी करार नौजवान कोई विदेशी नहीं है उनका सरकार के प्रति ये आक्रोश है जो बेरोजगारी के खिलाफ है यह सही है कि घटना में शामिल नौजवानों द्वारा किया गया कृत उचित नहीं और ना ही इसे जायज ठहराया जा सकता है पर देश के नौजवानों की आवाज को जबरिया दबाया नहीं जा सकता सरकार ऐसे गंभीर मुद्दे पर भी जवाब देने से बचना चाहती है और सरकार से जवाब मांग रहे सांसदों को ही संसद से निकाल बाहर का रास्ता दिखा दिया वर्तमान सरकार विपक्ष विहीन सरकार चाहती है।
सांसदों की सांसदी बहाली संसद भवन की सुरक्षा में चूक पर गृहमंत्री का बयान जैसे मामलों को लेकर कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित एक विज्ञापन जिला अधिकारी बलरामपुर के माध्यम से भेजा उक्त अवसर पर दोनों पार्टियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए धरना दिया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज सिंह और छात्र संघ अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता घनश्याम मिश्र पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवलाल महासचिव विनय मिश्रा अवधेश पाल सिंह डॉक्टर खलीउल्लाह बृजेश चौहान अख्तर हुसैन खां धर्मेंद्र मिश्रा विशाल कश्यप जिला अध्यक्ष सेवादल रामकुमार गुप्ता दीपक मिश्रा अमेरिका प्रसाद कुरील सुजाउद्दीन खान बलराम कोरी इसी तरह समाजवादी पार्टी से प्रदेश सचिव ओंकारनाथ पटेल जिला अध्यक्ष माणिक लाल कश्यप जिला महासचिव इकबाल अहमद फ्लावर विकास मंत्री सहित बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। औपचारिकता बनकर संपन्न हुआ खंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता। दो दिन का खेल एक दिन में ही संपन्न हो गया। औपचारिकता बनकर खंड स्तरीय दो दिवसीय खेल, एक दिन में संपन्न।