उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : आयुर्वेद चिकित्साधिकारी पद चयनित हुए आनंद कुमार चौधरी
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ विकास क्षेत्र के ग्राम पल्टादेवी निवासी ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी के पुत्र आनंद कुमार चौधरी का चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के पद चयन हुआ है जिससे क्षेत्र मे खुशी की लहर है।आनंद कुमार चौथरी के पिता ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी और माता उषा चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मेरा बेटा शुरू से ही मेधावी था।
जिसका चयन आयुर्वेदिक मेडिकल चिकित्साधिकारी के रूप मे हुआ। जिससे हम सब बहुत खुश है। ग्राम प्रधान सिकंदर यादव के साथ सुधाकर गिरी, विवेक उपाध्याय, अरूण उपाध्याय, संजय मिश्र, अजय चौधरी, शिवशंकर चौधरी, जफर आलम, रिजवान,चन्दन (बब्लू) गिरी, मोनू,नीलेश आदि लोगो ने आनंद चौधरी के चयन होने पर खुशी जाहिर की है।