गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

ग्राम स्वराज समिति द्वारा किया गया बाल विवाह मुक्त हेतु जागरूकता कार्यक्रम, सोनभद्र

विकास खंड नगवा के सुअर सोत खुर्द में ग्राम स्वराज समिति और केएस सीएफ के सहयोग से बाल संरक्षण के विषय बाल विवाह , बाल श्रम, बाल यौन शौषण, बाल तस्करी के पर चर्चा कर जानकारी दिया गया । सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश्वर ने बताया कि बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत आप सभी अपने बालक की विवाह 21वर्ष और बालिका का विवाह 18वर्ष के बाद ही करे। शिक्षा विकाश की कुंजी है 6से14 वर्ष के सभी बच्चो की निःशुल्क शिक्षा मिलना उनका संवैधानिक अधिकार है इसके साथ ही साथ अपने आस पास के कोई भी बच्चो बाल मजदूरी न करे इस पर भी आप सभी विशेष ध्यान दे और सभी बच्चो को स्कूल की मुख्यधारा से जोड़े। आप यह समझिए की जब कोई बच्चा स्कूल नहीं जाता है तो कही न कही बाल श्रम का शिकार हो रहा है इसी लिए आप सभी अपने बच्चों के साथ ही साथ आस पास के 6से 14वर्ष के सभी बच्चो को स्कूल से जोड़े। और बाल यौन शौषण तथा बाल तस्करी पर भी विशेष ध्यान दे । इस अभियान के तहत सरकार द्वारा सरकारी हेल्प लाइन नंबर भी 1098,1090,112संचालित किए गए है इसकी भी जानकारी आपको होना चाहिए। बाल विवाह और बाल श्रम रुकेगा तभी आप अपने राष्ट्र को विकसित और मजबूत बना सकते है इसके अलावा सरकार की सरकारी योजनाओं और श्रम विभाग की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।।इस कार्यक्रम में शांति , अयोध्या, तैवाहिद, उषा,रामपतिया राजकुमार मीना देवी आदि ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button