गोरखपुर : शौर्य जागरण यात्रा का गोपालपुर में होगा भव्य स्वागत
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला गोरखपुर। उपनगर के गोपालपुर कस्बे मे बजरंगदल व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया बैठक ।उल्लेखनीय है विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य यात्रा पहले 6 दिसंबर को निकली जाती रही है, किंतु आगामी वर्ष में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है ,इस अवसर पर अयोध्या धाम से राम जन्मभूमि के मुख्य ट्रस्टी श्री चंपत राय जी द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का रथ हरी झंडी दिखा कर क्षेत्र में भेजा गया है जो अयोध्या से गोरखपुर होते हुए काशी धाम तक जाएगी स यात्रा का उद्देश्य युवाओं व जनता को अपने पूर्वजों के शौर्य और बलिदान की याद दिलाना है। बेलघाट से निकल कर यात्रा का रथ उपनगर गोला के गोपालपुर कस्बे में स्थित अखाड़ा मां के स्थान परपहुचेगी जहां गाजे बाजे एवम माल्यार्पण के साथ दिनांक 5 अक्टूबर को प्रात रू 11 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा प् कस्बे के मध्य स्थित समाजसेवी प्रवीण सिंह के आवास पर सभी साधु संतो और कारकर्ताओ का जलपान व भोजन ग्रहण होगा प् उक्त जानकारी बजरंगदल व अन्य हिंदू संगठन के बैठक में तय हुआ। इस बैठक में बजरंग दल ब्लॉक संयोजक बजरंगी कश्यप सहसंयोजक प्रद्युम्न मद्धेशिया सहसंयोजक गोलू दुबे महेंद्र मद्धेशिया जितेंद्र कसौधन सोमनाथ गुप्ता भीम गुप्ता आर्य मद्धेशिया समेत उपस्थित रहे।