बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी रखने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाराबंकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जनपद में हुई अतिवृष्टि एवं जमुरिया नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि प्रभावी क्षेत्रों में लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाने तथा लंच पैकेट, पानी की बोतलें, बिस्कुट के पैकेट आदि का वितरण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति में सुधार हो रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ दिनांक 15 सितम्बर 2023 तक 5000 लोग सुरक्षित स्थानो पर पहुॅंचाये गये, एन0डी0आर0एफ0 की 08 बोट लगायी गयी, एस0डी0आर0एफ0 की 04 बोट लगायी गयीं, बाढ़ पी0ए0सी0 की 02 बोट लगायी गयीं, वर्तमान में 06 लकड़ी की नावें लगायी गयीं, वर्तमान में किराये की 06 मोटर बोटें लगायी गयी। इस प्रकार कुल 25 बोटें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाने का कार्य करने के लिए लगायी गयी। प्रभावित क्षेत्रों में 14700 लंच पैकेट वितरित किये गये, 20000 पानी की बोतलें वितरित की गयी, 13000 बिस्किट के पैकेट प्रभावितों क्षेत्रों में बच्चों के लिये वितरित किये गये। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन के सुचारू व्यवस्था हेतु यहॉं पर 23 नावों का संचालन कराया गया। ग्राम कुतलूपुर परगना भिटौली में आबादी प्रभावित होने की स्थिति में बाढ़ से प्रभावितों कों अब तक 700 लंच पैकेट व 120 तिरपालों का वितरण कराया गया। तहसील रामनगर क्षेत्रान्तर्गत जलमग्न हुई फसलों का विस्तृत सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे उपरान्त प्रभावित पात्र कृषकों में नियमानुसार कृषि निवेश राहत सहायता अनुदान का वितरण कराया जायेगा।