गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शिक्षा को बढ़ावा देने में स्मार्ट फोन और टैबलेट कि महत्वपूर्ण भूमिका. जय प्रताप सिंह

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्नातक व परास्नातक छात्र.छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत मिथलेश मणि त्रिपाठी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज गौरागढ़ सहित पांच कालेज के छात्रों में किया गया। शुक्रवार को क्षेत्र के मिथलेश मणि त्रिपाठी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज गौरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व बांसी विधायक जय प्रताप सिंह ने गौरागढ़ के अलावा राजकीय महाविद्यालय पचमोहनीए लीलावती देवी महिला महाविद्यालय सिद्धार्थ नगरए महामाया पालिटेक्निक आफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सिद्धार्थ नगरए लीलावती महिला महाविद्यालय के छात्रध्छात्राओं में स्मार्ट फोन व टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुंभारभ मुख्य अथिति विधायक बांसी जय प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार कालेज प्राचार्य डा 0 मिथलेश मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के तैल चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उच्चा शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण की योजना सरकार ने शुरू किया है।

इसका उद्देश्य छात्र.छात्राओं को आज के परिवेश इंटरनेट युग से जुड़कर शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। टेक्निकल एजुकेशन के जरिए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा शिक्षा क्षेत्र के लिए बेहतर उपयोगी है। उन्होंने इसका गलत प्रयोग न करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन नीरज मणि त्रिपाठी ने किया। स्मार्ट फोन व टेबलेट पाने वालों में अभिषेक चतुर्वेदीए अजय प्रतापए अशफाक अहमदए दामिनीए रामकिशोरए आदर्श कुमारएआयसा खातूनए अतुल अनुरागए सन्तोष यादवए अनुराग कुशवाहाए नीरजए सहित तमाम छात्र छात्रायें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button