सिद्धार्थनगर : सरकारी संपत्ति पर कब्जा हटवाने को लेकर प्रशासन मौन,कब्जेदारों के हौसले बुलन्द
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के इटवा तहसील क्षेत्र के दुडिया मे ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों का कब्जा देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वालों के ऊपर विभागीय अधिकारियों के द्वारा जांच पड़ताल कराते हुए खाली कराती हैं। तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे दबंग किस्म के लोग हैं जो ग्राम समाज की जमीन पर मालिकाना हक जमाकर बैठ गये है। वहीं ग्राम प्रधान के द्वारा उपजिलाधिकारी इटवा को भी प्रार्थना पत्र दिया है कि ग्राम समाज की जमीन को खाली कराया जायें। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों के द्वारा तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे दबंग किस्म के लोग हैं
जो ग्राम समाज की जमीन पर मालिकाना हक जमाकर बैठ गये है वहीं ग्राम प्रधान के द्वारा उपजिलाधिकारी इटवा को भी प्रार्थना पत्र दिया है कि ग्राम समाज की जमीन को खाली कराया जायें। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों के द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर रातों-रात पतरा रख कर कब्जा बना लिये है। इस सम्बन्ध में एसडीएम इटवा करमेन्द्र के द्वारा बताया गया कि मामला जानकारी में आया है जांच किया जा रहा है उचित कार्यवाही की जायेगी।