सिद्धार्थनगर : आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
बच्चों ने अपने गुरुजनों का किया अभिनन्दन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर। आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस का आयोजन धूम धाम से किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ के जहां केक काटे वहीं उन्हें पेन इत्यादि उपहार देकर शिक्षक दिवस मनाया। वहीं बच्चों विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर गुरुजनों का अभिवादन किया। तथा सभी ने भारत रत्न सर्वपल्ली डा०राधा कृष्णनन के चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक मुक्ति नारायण पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के बिना हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं।
एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण होती है। माता-पिता बच्चों को जन्म देते हैं लेकिन सही गलत का फर्क शिक्षक ही उन्हें सीखना है। जिससे उनके चरित्र का तो निर्माण होता ही है साथ ही सही मार्गदर्शन भी मिलता है। जो बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। इसी कारण शिक्षकों का स्थान माता-पिता से भी ऊपर होता है। प्रधानाचार्य राजकुमारी पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक दिवस का यह दिन सभी के जीवन में शिक्षक की आम भूमिका संघर्ष एवं समर्पण के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है । कार्यक्रम में संचालक नितेश पाण्डेय ने सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान संचालक नितेश पाण्डेय, कलीम अंसारी, संतोष यादव, पवन पाठक, अर्जुन नायक, विवेक गोस्वामी, महिमा पाण्डेय, रुचि उपाध्याय, शालिनी जायसवाल, प्रियांशी जयसवाल, वंशिका, रुबीना, श्वेता पटवा, चंद्रावती देवी, आनन्द चौधरी आदि उपस्थित रहे।