गौरा : ग्राम प्रधान ने बच्चों को पुस्तक वितरण किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
गौरा चौकी,गोंडा। विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत बनगवां में स्थित प्राथमिक विद्यालय मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरी प्रसाद गुप्ता एवं राजेश गुप्ता ने बच्चों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की स पुस्तक वितरण करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो, विद्या एक ऐसा धन है जो बांटने से खत्म नहीं होता बल्कि और बढ़ता है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए फ्री खाना, निशुल्क किताब, फ्री में ड्रेस जूता मोजा सब दे रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल भेजें और लाभ प्राप्त करें। प्राथमिक विद्यालय बनगवा में पुस्तक वितरण के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर, सहायक अध्यापक अनिल कुमार मौर्य, सहायक अध्यापक संत कुमार, शिक्षामित्र संतोष ओझा शिक्षामित्र उर्मिला देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।