गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

उसका  : सीएचसी उसका में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अस्पताल की प्रमुख समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा हुई। इस कड़ी में बैठक की शुरूआत में सबसे पहले पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों की पुष्टि करते हुए क्षेत्रीय मरीजो को और बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदारों से दायित्वपूर्ण भगीदारी सुनिश्चित कराने की अपेक्षा जतायी गयी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य के केंद्र के अधीक्षक डॉ एस के पटेल ने कहा कि समिति गठन का मूल उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखने में आवश्यकता नुसार सुझाव और समस्याओं को उजागर कर समाधान के विकल्प उजागर करना है। अतः समिति के सदस्य अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अस्पताल में मरीजो की देखभाल और व्यवस्था से सम्बंधित आवश्यक सुझाव/मार्गदर्शन देकर स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता बढ़ाने पर समय समय पर सुझाव जरूर दें। बैठक के दौरान अस्पताल की साफ सफाई, संक्रामक बीमारियों, मरीजो के बेहतर देखभाल, चिकित्सा और स्वास्थ सुविधाओं, ओपीडी, पेयजल, मरम्मतीकरण व टीकाकरण अभियान व उसके मानिटरिंग पर भी चर्चा किया गया। बैठक में दिमागी बुखार, वेक्टरजनित, जलजनित तथा उष्ण मौसम के प्रभाव से होने वाली बीमारियों पर भी चर्चा हुई। इस कड़ी में कुपोषण, जेई, एस ई एस, क्षेत्र में शुद्ध पेय जल, संवेदनशील और घनी आबादी वाले मलिन बस्तियों आदि पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में सम्बंधित विभागों के सीडीपीओ मोहम्मद आरशाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार एडीओ पंचायत्त संजय पांडेय अधिशासी अधिकारी विन्ध्याचल, स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर एस के पटेल, बीपीएम मनीष कुमार पांडेय, बीसीपीएम कृष्ण मोहन पांडेय, रमेश भास्कर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार आदि।

Related Articles

Back to top button