गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

बहुअरा साधन सहकारी समिति, जल भरा, खाद की बोरिया भी भीगी, सोनभद्र

बहुअरा साधन सहकारी समिति पर बारिश के कारण जलभराव से सभी कमरों में घुसा पानी जिससे खाद की बोरिया भी भीगी,, बहुअरा साधन सहकारी समिति पर 19 मार्च 2023 को बारिश से समिति के गोदाम और ऑफिस में पानी चला गया जिससे गोदाम में रखा खाद पानी जाने से भीग गया और खराब हो गया, सचिव सुमन देवी ने बताया कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से यह समस्या आ रही है, 19 मार्च को समिति में सहकारी निर्वाचन का चुनाव भी हो रहा था। यहाँ पर किसानों के साथ भी यही समस्या आती है जब वे अपने अनाज को समिति पर बेचने आते है और बारिश हो जाती है तो उनका भी अनाज पानी में डूब जाता है और उस परिस्थितियों में उन्हें काफी नुकसान होता है अचानक हुई बारिश में समिति पर रखी पूरी खाद भीग गई, केवल खाद के ही कमरों में नही सभी कमरो में 1 फिट पानी लग गया बाहर पूरे जगह पानी ही पानी हो गया था।सचिव ने बताया कि बारिश के मौसम में कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है बल्कि उस समय खाद रखी ही नही जाती लेकिन अचानक से हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है इसकी समुचित ब्यवस्था होने की जरूरत है।यह प्रबन्ध कमेटी की उदासीन रवैये का नतीजा है अगर इसकी समुचित व्यवस्था की गई होती तो इतना नुकसान नहीं होता और जलभराव भी न होता ।

Related Articles

Back to top button