गोंडा : पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जन सुनवाई के दौरान सुनी जनता की समस्याएं न्याय का दिया आश्वासन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने गुरूवार को जन सुनवाई के दौरान जनता की सुनी समस्याएं न्याय का दिया आश्वासन। गोंडा में पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में गुरूवार को जनता दर्शन के दौरान जन सुनवाई करते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया तथा संबंधित को मामले के निस्तारण का आदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को निर्देश देते हुए बताया कि मौके पर जाकर पीड़ित की समस्याओं का समाधान किया जाए। अगर दोबारा पीड़ित हमारे दरबार में आया और बताया कि उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है तो उक्त क्षेत्र के संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस समय पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर, आने वाले लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हैं और उन्हें न्याय का आश्वासन देते हैं।पुलिस अधीक्षक के इस कार्य से आने वाले हर फरियादी खुश नजर आते हैं और कहते हैं कि अब हमें न्याय मिल जाएगा।