गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। रतन सेन महाविद्यालय में सोमवार से पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत के साथ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रार्थना, झण्डा गीत एवं स्काउट गाइड के नियमों की जानकारी दिया गया । यह प्रशिक्षण जिला संगठन कमिश्नर स्काउट हरिश्चंद्र यादव एवं स्काउट काउंसलर नितेश के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अधीर कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के महत्त्व को बताते हुए अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और समस्त प्रशिक्षुओं को शिविर के दौरान होने वाले समस्त कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा एवं रेंजर्स लीडर डॉ. किरन देवी ने किया। डॉ. किरन देवी ने बताया कि शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं को विविध जीवन कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जो उनके भावी जीवन में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के योग्य बनाएगा। महाविद्यालय के बी.एड. विभाग के सीनियर असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं रोवर्स लीडर डॉ. हंसराज कुशवाहा ने प्रशिक्षुओं को स्काउटिंग के इतिहास के विषय में बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड हमारे जीवन की कठिनाइयों का निराकरण तो करता ही है, साथ ही साथ हमारे सम्पूर्ण समाज एवं राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए महती भूमिका अदा करता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. रामबाबू पाल, डॉ. मनोज कुमार सोनकर, डॉ. अरविन्द कुमार मौर्य, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार उपाध्याय, डॉ. विकास सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. मनीष कुमार भारती आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button