गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय मे क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन


दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सर्वप्रथम शिक्षकों की टीम जकुलपति एकादश के नाम से थी वर्सेज कर्मचारियों की टीम जो कुलसचिव एकादश के नाम से थी रस्साकशी का मैच आयोजित हुआ। जिसमें कुलपति एकादश की टीम विजेता रही।

इसी प्रकार कुलपति एकादश और कुलसचिव एकादश के बीच क्रिकेट मैच का भी आयोजन हुआ पहले खेलते हुए कुलपति की टीम ने 15 ओवर में 80 रन बनाए इसके जवाब में कुलसचिव एकादश ने 5 ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन का स्कोर प्राप्त कर लिया और विजयी रहे। इसी प्रकार छात्र छात्राओं के खेल में रस्साकशी महिला वर्ग प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय विजेता और कला संकाय उप विजेता बनी। वालीबाल पुरुष वर्ग में वाणिज्य संकाय ने कला संकाय को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में कला संकाय के शक्तिमान विजेता रहे जबकि वाणिज्य संकाय के सर्वेश पाठक द्वितीय स्थान पर एवं कला संकाय के आशीष पांडे तृतीय स्थान पर रहे। महिला कबड्डी में विज्ञान संकाय ने कला संकाय को पराजित करके विजेता होने का गौरव प्राप्त किया जबकि पुरुष कबड्डी में कला संकाय विजेता रही और वाणिज्य संकाय उपविजेता रही। शतरंज महिला प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय की अनामिका प्रथम रही कला संकाय की रूपाली द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त जानकारी क्रीड़ा परिषद के सह संयोजक डॉ जय सिंह यादव ने दी है। रस्साकसी मप्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रो हरीश कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि इस लड़ाकर के आयोजन से परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होगा। कार्य करने का वातावरण बढेगा। क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रो दीपक बाबू ने कहा शिक्षक और कर्मचारियों के मध्य ऐसे आयोजनों से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध तो विकसित होंगे ही साथ ही शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य भी सुदृढ़ होता है। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए डॉ अनीता यादव डॉ सुनीता त्रिपाठी डॉ सच्चिदानंद चौबे डॉ आभा द्विवेदी डॉ सरिता सिंह रविकांत शुक्ला डॉक्टर अरविंद रावत साहित्य परिषद के सदस्य डॉ धर्मेंद्र डॉक्टर आजाद कुमार डॉ विनीता रावत और मनीषा बाजपेई नीरज सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button