गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं नें पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सोनभद्र

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सीमा पर अभेध दीवार बनाने की मांग -- राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (भारत ) उ. प्र एवम् पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने पुलवामा आतंकी हमलें में शहीद जवानों को स्वर्ण जयंती चौक राबर्ट्सगंज में श्रद्धांजलि दिया l ईस मौके पर पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संघटन प्रमुख पवन कुमार सिंह एड, ने कहाँ कि आज ही के तारीख में विगत वर्ष 2019 में पुलवामा में आतंकी हमलें में हमारे 40 जवान शहीद हुये जिसकी घोर निंदा करता हूँ l ईस मौके पर मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी ने पुलवामा आतंकी हमलें में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को नमन कर ऐसी घटनाओं की ठोस रोकथाम हेतु मा. प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री भारत सरकार से देश के दुश्मनों, आतंकवादियों, अवैध घुसपैठियों, ड्रग्स तस्करों इत्यादि से देश के जवानों व आम नागरिकों की सुरक्षा में सीमा पर यथा संभव जगहों पर अभेध दीवार निर्माण का शीघ्र शिलान्यास कर सीमा विवाद का शांति पूर्वक स्थायी समाधान कर देश की सुरक्षा ब्यवस्था मजबुत किये जाने की मांग किया और जब तक देश की सुरक्षा में सीमा पर अभेध दीवार निर्माण प्रारम्भ नहीं हो जाता तब तक मानवाधिकार द्वारा आंदोलन किया जायेगा l ईस मौके पर संदीप जायसवाल, मनीष रंजन,पवन कुमार द्विवेदी एड, अशोक कुमार कनौजिया, रामेश्वरनाथ पांडेय, सूरज, ऋषी, दीनबंधु, वीरेंद्र सिंह,इत्यादि लोग मौजूद रहे l*

Related Articles

Back to top button