शोहरतगढ़ : ईओ नवीन कुमार सिंह ने किया मैच का उद्घाटन
.ईओ नवीन सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों से प्राप्त किया परिचय
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिवस के मैच का उद्घाटन अधिशाषी अधिकारी शोहरतगढ़ नवीन कुमार सिंह ने फीता काटकर तथा बैटिंग करके इस प्रतियोगिता का शुभारंभ की। टूर्नामेंट आयोजकों ने बतौर मुख्य अतिथि ईओ नवीन कुमार सिंह को बैज लगाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों से परिचय बात किया। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी कर क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। लोगों को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता जितने वाले व्यक्ति के साथ हारने वाले को भी मोटिवेशन देती है। खेल, खेल की भावना से होता है, और उस खेल में हम केवल हार और जीत नही देखते, बल्कि सबसे महत्वपूर्ण होता है कि क्रिकेट टीम 11 सदस्यों की टीम होती है और सभी सदस्य अपने लिए रन बनाते है लेकिन जब तक दूसरा रन नही बनाता तब तक वह रन पूरा नही होता है। इसी प्रकार समाज मे भी लोगों की मदद करनी चाहिए जिससे समाज को एक बेहतर संदेश दिया जा सके। दूसरे दिन की क्रिकेट प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गोपालगंज बिहार व वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीत के बिहार के कप्तान सचिन कुमार सिंह ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। खराब मौसम के कारण मैच देरी से स्टार्ट होने की वजह से मुकाबला 25-25 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बनारस की टीम पूरे 10 विकेट खोकर 22.1 ओवरमें 89 रन बनाये। बनारस की तरफ से ध्रुव ने 30 व विवेक सिंह ने 36 रन बनाए बिहार की तरफ से सचिन सिंह ने तीन अनुभव श्रीवास्तव ने तीन, इमरान नजीर ने दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम की शुरुआत खराब रही और सचिन सिंह कप्तान बिना खाता खोले आउट हो गए। आर्यन राज के नाबाद 30 और फहीम अनवर 15 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज कराई। बनारस की तरफ से सुनील सिंह ने दो विवेक कुमार सिंह ने एक विकेट लियामैच के मैन ऑफ द मैच बिहार के कप्तान सचिन कुमार सिंह को दिया गया। इस दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट में अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, रवि अग्रवाल, विनय प्रताप सिंह, शिवपूजन वर्मा, विवेक मणि त्रिपाठी, योगेश वर्मा, विपिन मणि त्रिपाठी, राहिल कमाल, सुनील त्रिपाठी,, रवि सिंह, मनीष श्रीवास्तव, अंबिका त्रिपाठी, मनीष यादव एमआर संघ के अध्यक्ष अरुण पाठक सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। इसके साथ ही टूर्नामेंट के विवेक मणि त्रिपाठी ने बताया कि कल का मैच बस्ती और सिद्धार्थनगर के बीच खेला जाएगा।