एसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण* *आगामी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर कराया गया परेड अभ्यास* * टोलीवार निरीक्षण करते हुए 26 जनवरी की परेड को बेहतर प्रदर्शन एवं आकर्षक बनाने के लिए सम्बन्धित को दिए गए दिशा-निर्देश* डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत सम्मिलित पुलिसकर्मियों की परेड ग्राउंड पर परेड की एकरूपता व अच्छे प्रदर्शन हेतु टोलीवार ड्रिल की कार्रवाई का निरीक्षण कर परेड को ज्यादा आकर्षक/ सुसज्जित एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । *इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।*