सिद्धार्थनगर : सारस्वत सम्मान से विभूषित हुये आनन्द कुमार
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। साहित्यकार आनन्द कुमार सुमन एवं कवि शिक्षक हरिश्चंद्र बहराइच में सारस्वत सम्मान से विभूषित अवध वाटिका साहित्य मंच बहराइच एवं दि चक्रवर्ती थियेटर मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सम्मान समारोह में सिद्धार्थनगर के प्रतिष्ठित साहित्यकार आनंद कुमार सुमन एवं कवि शिक्षक हरिश्चंद्र को पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री/वर्तमान सदर विधायक बहराइच अनुपमा जायसवाल एवं आवध वाटिका साहित्य मंच के अध्यक्ष पी. के. प्रचण्ड जी द्वारा अंग वस्त्र और सारस्वत सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि सुमन लगातार साहित्य सृजन में रत है तथा वर्तमान में जन लेखक संघ रजि. के राष्ट्रीय उप महा सचिव/उ.प्र.राज्य प्रभारी है। और कवि शिक्षक हरिश्चंद्र भी कवि के रूप में जाने और पहचाने जाते हैं तथा वर्तमान में सिद्धार्थ नगर के इटवा ब्लाक में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है। और जन लेखक संघ रजि. जिला इकाई सिद्धार्थनगर के महा मंत्री है।