सिद्धार्थनगर : साहब,गड्ढा खोद चले गए नही हो रहा निर्माण, छात्र, राहगीर परेशान
कर्सर............कस्बा अलीगढ़वा में अतिक्रमण जस का तस है,कायम
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा के कस्बा अलीगढ़वा में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत माह जुलाई में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में लोकनिर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। कस्बे में गंदगी के अंबार से निजात दिलाने के लिए, नाली निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। कुछ दूर नाली के लिए खोदाई कर जिला पंचायत विभाग मौन बैठ गया है। अभी तक कस्बे में सड़क की मरम्मत, नाली का निर्माण नही हो सका है। जिससे सड़क पर गंदगी फैली हुई है, संक्रमण की संभावना बनी है। बीमारियां पांव पसारने को तैयार है। इसके बाद कस्बे में एक स्वागत द्वार बनाने के लिए गड्ढा खोद रखा है, महीना बीत गया उसमे दस फिट तक गंदा पानी भरा हुआ है,स्कूली छात्र गिर गया, लोगो ने उसे डूबने से बचाया। इसमें कई वृद्ध चोटिल भी हुए।
लोक निर्माण दिखावा के लिए सड़क पर गिट्टी बिखेर रखा है, जो आने जाने वाले राहगीरों की समस्या बनी है। अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है, दुकानें सड़कों पर दिख रही हैं। सात मीटर की बनी सड़क तीन मीटर तक खाली नही रहती। बड़ी वाहन के आते ही सड़क जाम से कराहने लगती है। गुड्डू, मिठाई लाल, कमरुद्दीन, इस्तियाक अहमद, कलाम, निसार अहमद, चंद्रभान कसौधन, अभिषेक, राम निवास विश्वकर्मा सहित कस्बावासियों ने इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन से मांग किया है। लोकनिर्माण, वा जिला पंचायत के द्वारा कस्बे में निर्माण के लिए अतिक्रमण बांधा बताया गया, जिसमे प्रशासन ने अतिक्रमण हटवा दिया है। दोनो तरफ नाली निर्माण का टेंडर हो चुका है, किन कारणों से कस्बे में निर्माण कार्य बिलंब है।