सिद्धार्थनगर : कपिलवस्तु महोत्सव में स्टाल के लिये करें आवेदन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। वर्षाे की भाँति कपिलवस्तु महोत्सव का अयोजन दिनांक 29 दिसम्बर 2022 से दिनांक 02 जनवरी, 2022 तक प्रस्तावित है जिसमें फूड जोन के अन्तर्गत राजस्थानी, दक्षिण भारतीय, पंजाबी तथा स्थानीय व्यजनों एवं चाय, काफी, चाट, आईसकीम तथा मिठाई आदि व कालानमक चावल से बनने वाले व्यंजनों के स्टॉल लगाया जाना है।
स्टॉल लगाने हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला पूर्ति कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 22 दिसम्बर 2022 के सायकाल 5.00 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र सहित उपस्थित होकर स्टॉल शुल्क रु० 6000 जमा करके अपना स्टाल आवंटन करा सकतें हैं। स्टाल का आवंटन प्रथम आवत के आधार पर किया जायेगा। प्रत्येक प्रतिष्ठान/दुकान फूडजोन के अन्दर निर्धारित स्थान पर लगाना अनिवार्य होगा। यदि छोटा दुकान (ठेला) लगाने हेतु इच्छुक विक्रेता हेतु शुल्क 3000.00 रखा गया है। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष 7905581388 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी वृजेश कुमार मिश्र जिला पूर्ति अधिकारी, सिद्धार्थनगर ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।