सिद्धार्थनगर : सहायक अध्यापक का प्रधानाचार्य पद पर हुआ चयन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी में कार्यरत सहायक अध्यापक का चयन राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के रूप में होने पर विद्यालय परिवार में उन्हें बधाई दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार 19 अक्टूबर की देर शाम को लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में तिलक इंटर कॉलेज में लगभग 1 वर्ष पूर्व कार्यभार ग्रहण किए अमित कुमार सिंह का चयन राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के रूप में होने की सूचना प्राप्त हुई तो तुरंत सोशल मीडिया एवं प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर उन्हें बधाई देने वालों लोगों का तांता लग गया, अमित कुमार सिंह मूलतः प्रतापगढ़ के पूर्वी सहोदरपुर रहने वाले हैं उन्होंने इसका श्रेय अपने माता, पिता, गुरुजनों के साथ-साथ अपने शुभचिंतकों को दिया है।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ अरविंद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार, लोकपति सिंह, कमलेश कुमार, अवधेश कुमार सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, जयराम यादव, गिरीश चौधरी, सीमा यादव, हरिओम यादव, हरेंद्र बहादुर सिंह, वकील अहमद खां, शिवाश्रय, आसिफ अली, मनोज कुमार सिंह, अश्वनी कुमार, आवेग कुमार शर्मा, स्पर्श बर्मा, अर्जुन कुमार, राज वरुण, गोविंद कुमार, राकेश कुमार, शत्रुघ्न लाल, शिवम दुबे, अमरेश त्रिपाठी, रामनेवास एवं ओमकृष्णा आदि ने उन्हें बधाई दिया है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।