सिद्धार्थनगर : देश की मुख्य धारा में बाल्मीकि समाज – सांसद पाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर शोहरतगढ़ नगर पंचायत सभागार में सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। भगवान बाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में आये मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों को अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि धीरेंद्र कुमार बाल्मीकि, सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति (उ०प्र०) एवं सदस्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सलाहकार समिति, (उ०प्र०) ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बाल्मीकि समाज को सम्मानित करने का कार्य कर रही है। स्वच्छता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी प्रयागराज में सफाई कर्मियों के पैर पखारकर उन्हें सम्मानित करते हुए उन्हें सफाई सैनिक की संज्ञा दी, ताकि समाज को बेहतर संदेश दिया जा सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि बाल्मीकि समाज आज देश की मुख्य धारा में है, आपको ऐसा नही लगता है कि किसी भी सफाई कर्मी को हेय दृष्टि से देखा जा रहा है। आज सांसद विधायक सफाई कर्मियों को सम्मानित कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका विकास सबका विश्वास और सबका साथ का ही नारा नही दिया, बल्कि उसे वास्तविकता के धरातल पर उबारने का कार्य किया है। यही कारण है कि पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। इसके साथ ही उन्होंने महर्षि वाल्मीकि रामायण पर विस्तार से अपनी बात कही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि कोविड काल मे सफ़ाई व्यवस्था में सफाई कर्मियों समेत डॉक्टरों ने जो योगदान दिया उसके भुलाया नही जा सकता, जब लोग एक दूसरे को छूना पसंद नही करते थे, तब यही सफाई नायक सफाई व्यवस्था के मुख्य अंग थे, इनकी जितनी भी सराहना की जाय कम है। इसके साथ ही कार्यक्रम को अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता व संजय गौतम ने संबोधित करते हुए सभी सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
नगर पंचायत के कमलेश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसी कड़ी में नगर पंचायत कर्मी ज्ञानमती, माला देवी, रीना देवी, गणेश बाल्मीकि, राममिलन बाल्मीकि आदि को अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे सभी स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें कोविड टिके की लगाए गए। इस दौरान राधे बाबा, मनीष पाठक, शिवकरन चौधरी, राजेश गुप्ता, रवि अग्रवाल, घनश्याम गुप्ता, संजू पाण्डेय, विजय कुमार गुप्ता, विष्णु सिंह, गोलू पासवान, बीडी कसौधन, कमलेश गुप्ता, राजेश तिवारी, सूरज निगम, अक्षय कसौधन, अंकित गुप्ता, दुर्गेश अग्रहरि, जयप्रकाश उमर, परमानंद मिश्रा, लालाजी गौड़ समेत सफाई कर्मी ज्ञानमती, माला देवीरीना देवी, गणेश बाल्मीकि, राममिलन बाल्मीकि, पंचम बाल्मीकि, संतोष, सानू, आशीष, राजराम, विनोद, विश्वनाथ आदि मौजूद रहे।