गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : थाना इटवा के तीन घन्टे के अन्दर लूट व चोरी की हुई दो घटनायें

दैनिक बुद्ध का संदेश
इटवा/सिद्धार्थनगर। जिले के इटवा थानाक्षेत्र में सोमवार को 3 घन्टे के अन्दर लूट व चोरी की दो घटनायें हुई। आपको बता दें कि किराना के होलसेल व्यवसाई के मुनीम से 5 लाख की लूट और आभूषण व्यवसाई की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर डेढ़ किलो चांदी लेकर शातिर लुटेरे फरार हो गयें। इटवा थानाक्षेत्र के इटवा चौराहे के पास दोनों घटनायें हुई हैं। आपको बता दें कि सोमवार सुबह 11 बजे किराना के होलसेल व्यवसाई का ड्राइवर नईम एक दुकान से 5 लाख रुपये कलेक्ट कर बाहर ही निकला कि पहले से घात लगायें बदमाश ड्राइवर से पैसा छीनकर बदमाश आसानी से बढ़नी की तरफ फरार हो गयें। कुछ घन्टे बाद ही स्वर्ण व्यवसाई अशोक सोनी जो अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर एक दुकान पर गयें तो चोर उनकी डिक्की का ताला तोड़ करीब डेढ़ किलो चांदी ले¬ उड़े। वहीं¬ ताबड़-तोड़ हुई इन दो घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस छान-बीन में जुटी गयीं।

Related Articles

Back to top button