सिद्धार्थनगर : छात्रों ने स्टेडियम, छात्रावास एवं स्टेडियम के आस-पास किया वृहद साफ-सफाई
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह के दिशा निर्देशों के क्रम में वीरेन्द्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम, महाविद्यालय के छात्रावास एवं स्टेडियम के आस-पास वृहद साफ-सफाई की गयीं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करना था। इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों में कुशहर, सूरज, कृष्ण गोपाल, आदित्य, गोपाल, रंजीत, संजय, अभिषेक, रवि, गौरव, राजकुमार, शिव शंकर एवं नगर पंचायत शोहरतगढ़़ से मुकेश, मंशा देवी और बबलू का इस अभियान में विशेष योगदान रहा। उक्त सफाई अभियान में कार्यक्रम अधिकारी डा0 राम किशोर सिंह एवं शिक्षक डा0 धर्मेन्द्र सिंह, डा0 ए0के0 सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह व अश्वनी सिंह आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहें।