सिद्धार्थनगर : मनचलों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती, 7 के खिलाफ हुई कार्रवाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चन्द्र पाण्डेय ने कम भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित स्कूल, कॉलेजों को जाने वाले रास्तों पर आकस्मिक चेकिंग किए जाने के निर्देश दिया हैं। डुमरियागंज पुलिस द्वारा गुरुवार को विभिन्न कॉलेजों व गर्ल्स स्कूल के समीप असामाजिक तत्वों व मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुवार को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 7 अभियुक्तो/शोहदो के विरूद्ध धारा 170/126/165 बी.एन.एस.एस. की निरोधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा मोईद पुत्र अब्दुल मजीद, जीशान पुत्र कुर्बान अली, ताजुद्दीन पुत्र नियाजउद्दीन, सुफियान पुत्र कुतुबुल्लाह, सादिक पुत्र अकबर, इरशाद पुत्र मोहम्मद इश्तियाक, जर्रार अली पुत्र सईं मोहम्मद आदि निवासी परसा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि जो लड़कियो के स्कूलो व कॉलेजों के आस पास अनावश्यक रूप से घूमते व खड़े रहते हैं, चेकिंग के दौरान उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की गई हैं, जो आगे भी लगातार जारी रहेगी।