अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर
रामपुर : तालाब मे डूबने से हुई मौत पर पूर्व विधायक ने शोक संवेदना प्रकट की
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक़/रामपुर। तालाब मे नहाते समय डूबने से हुई दो युवको की मौत पर पूर्व विधायक ने घर पहुच कर शोक संवेदना प्रकट की तहसील क्षेत्र के ग्राम जालिफ़ नगला निवासी अयान पुत्र इरशाद (18)और राज़ा पुत्र बब्बू मास्टर (19) ग्राम के पास स्थित तालाब पर अपने तीन अन्य साथियों के साथ नहाने गये थे नहाते समय बक्त दोनो युवक गहरे पानी में पहुँच गए ज़िसके डूबने से उनकी मौत हो गई आज पूर्व विधायक विजय सिंह मृतको के घर पहुंच कर उनके परिजनो से शोक संवेदना प्रकट की इस अवसर पर पूर्व ब्लाक़ प्रमुख प्रमोद गंगवार, पूर्व सभासद इकरार हुसैन, मो असलम,जमील कादरी, हाज़ी सईदुल रहमान,राशिद अंसारी, शाक़िर कुरैशी, जीशान रज़ा खान, रिहान अंसारी, इरफ़ान हुसैन, नियाज़ अहमद आदि थे।