जन सुनवाई पर जिलाधिकारी का शक्त एक्सन,, सोनभद्र
-जनसुनवाई में लापरवाही पर जिलाधिकारी का शक्त एक्शन
-9 खंड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण किये तलब
-खंड विकास अधिकारियों को कार्यालय में अनुपस्थित होने की शिकायत का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान,दूरभाष के माध्यम से उपस्थिति की कराई क्राश चेकिंग
-विकास खण्ड घोरावल चोपन चतरा, नगवा, म्योरपुर, बभनी, कोन, करमा व दुधी के
के खंड विकास अधिकारियों की सी0यू0जी0 मोबाइल नंबर मिला बंद
-खंड विकास घोरावल चोपन चतरा, नगवा, म्योरपुर, बभनी, कोन, करमा व दुधी के खंड विकास अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के दिए गए निर्देश
-CUG मो0 न0 स्विच ऑफ रहना शासन की मंशा के अनुरूप कार्य प्रणाली में लापरवाही का द्योतक-जिलाधिकारी
सोनभद्र
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को शुक्रवार को इस आशय की सूचना/ शिकायत प्राप्त हुई है कि कई खंड विकास अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते, जिसके कारण जनमानस की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाता है। उक्त शिकायत को जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर के माध्यम से जिले सभी ब्लाकों के बी0डी0ओ0 के सी0यू0जी0 नंबर पर संपर्क किया गया, जिस पर विकास खण्ड घोरावल चोपन चतरा, नगवा, म्योरपुर, बभनी, कोन, करमा व दुधी के खंड विकास अधिकारियों के सी0यू0जी0 नंबर स्विचऑफ पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने विकास खण्ड घोरावल चोपन चतरा, नगवा, म्योरपुर, बभनी, कोन, करमा व दुधी के खंड विकास अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि प्रत्येक अधिकारियों/ कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की शिकायतों को सुनकर ससमय गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए है, किन्तु इन अधिकारियों का मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ रहना यह दर्शाता है कि जनता के समस्याओं का निस्तारण सही समय पर नहीं किया जा रहा है। यह कृत्य शासन की मंशा के विपरीत है, अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता वह लापरवाही का द्योतक है। उक्त के संबंध में संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की दो दिवस में तथात्मक कारण स्पष्ट करते हुए अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। निर्धारित समय अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में नियमाlनुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।