श्रीमदभागवत कथा के नवें दिन राम विवाह का वर्णन करते हुए श्री 1008 मिथिला शरण महराज ; भंडारे के साथ कथा का हुआ समापन
काफी संख्या में कथा प्रेमी रहे मौजूद ;
दैनिक बुद्ध का सन्देश ( शास्त्र तिवारी )
पयागपुर बहराइच | पयागपुर विकास खण्ड अन्तर्गत गोबरे बाग दाखिला हसुवापारा में मानस कथा प्रवक्ता मिथिला शरण महराज के द्वारा भागवत कथा यजमान पुजारी तिवारी सेवानिवृत्त कर्मचारी रेलवे विभाग के यहां कही जा रही है जिसमें महराज मिथिला शरण ने भागवत कथा के नवें दिन कथा प्रसंग में राम विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि सखियां राम के सुन्दर रूप का वर्णन गीत के द्वारा कह रही हैं कि आज “मिथिला नगरिया निहाल सखियां ; चारों दूल्हा से बड़का कमाल सखियां ” | आगे तीन लोगों के द्वारा घमंड किया गया जिसमें गरुण, चक्र सुदर्शन, सत्यभामा का घमंड भगवान के द्वारा चूर किया गया | इस प्रसंग को सुनकर कथा प्रेमी आत्म विभोर हो गए | कथा के अंत में मानस कथा प्रवक्ता मिथिला शरण महराज ने कहा कि सभी कथा प्रेमी अपने माता पिता , आए हुए अतिथियों का स्वागत करें, किसी के आत्मा को दुख मत दें तथा संत का आदर एवं सम्मान करना चाहिए | भगवान कब किस पर दया कर दें यह किसी को पता नही | इस अवसर पर अंजनी तिवारी, अरविन्द तिवारी, सुभाष तिवारी सहित क्षेत्र के कथा प्रेमी मौजूद रहे |