सिद्धार्थनगर : कमरे के अंदर लटकता मिला किशोरी का शव
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी कुर्थिया क्षेत्र के पूरनजोत गाँव में कमरे के अंदर किशोरी के शव को किशोरी की बड़ी बहन द्वारा खेत से वापस आने के बाद बुधवार सुबह लगभग पांच बजे देखा गया। परिजनों के अनुसार गाँव के हरिप्रसाद गुप्ता परिवार सहित बुधवार सुबह तीन बजे ही खेत में गेंहू की कटाई करने गए थे। हरिप्रसाद की 16 वर्षीय छोटी लड़की शीला घर के बरामदे में सोई थी। खेत से सुबह पांच बजे घर वापसी पर बड़ी लडकी ज्ञानमती ने कमरे के अंदर छत की कुंडी में बंधी साड़ी के सहारे बहन के शरीर को लटका देख घर वालों को सूचित किया। सुबह का समय था, घटना की जानकारी तनिक देर में पूरे गाँव में फैल गई। जिसने जहां सुना वहीं से देखने चला आया। मृतका चार बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी।
अचानक हुई इस घटना से हर कोई आवाक् है। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी राकेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी बांसी सतीश चन्द्र पाण्डेय ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। उक्त बावत प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि घरवालों के अनुसार लडकी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी पंचनामा आदि आवश्यक विधिक कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।