गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

डा, सैमुअल हैनी मैन का मना 269 वा जन्मदिन, सोनभद्र

डॉ सैमुअल हैनीमैन का मना 269वाँ जन्मदिन

हमाई की रॉबर्ट्सगंज इकाई द्वारा होम्योपैथी के प्रणेता महात्मा डॉ सैमुअल हैनीमैन का 269वाँ जन्मदिन गौरी वाटिका रॉबर्ट्सगंज के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। ज़िला सोनभद्र के ज़िला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कुसमाकर ने किया। अपने संबोधन में डॉ सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने प्राइवेट एवम सरकारी होम्योपैथ चिकित्सकों से आवाहन किया कि होम्योपैथी के द्वारा स्वास्थ्य के कैम्पो में सम्मिलित होकर इस विधा को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प ले । मुख्य वक्ता ने होम्योपैथी के कई बिंदुओं को चिन्हित करते हुए उसकी सार्थकता एवम प्रामाणिकता पर विश्व में किए गए कार्यों के बारे में बताया , उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया की होम्योपैथी एक सटीक विधा है और हमाई के सोनभद्र इकाई के गठन होने के पश्चात इसको बल मिलेगा और आपस में अपने अनुभवों का आदान प्रदान करने से एक दूसरे से सीखने के भी अवसर मिलेंगे, उन्होंने नई पीढ़ी को यह बीड़ा उठाने के लिए साधुवाद दिया । डॉ ए एन पांडेय वरिष्ठ चिकित्सक सोनभद्र ने कई ऐसे रोगियो को ठीक करने का अनुभव बताया जो केवल ख़ान पान जनित बीमारियो से ग्रसित थे । डॉ जे एन तिवारी प्रबंधक 4s होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज ने प्राकृतिक औषधि एवम् उसकी होम्योपैथी में उपयोगिता पर प्रकाश डाला । हमाई के सोनभद्र इकाई के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार द्विवेदी व कोषाध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने होम्यीपैथी के प्रचार एवम प्रसार के बारे में बताया और आगे हमाई की सदस्यता बढ़ाने के लिए आज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले चिकित्सकों से अनुरोध किया । अध्यक्षीय भाषण में डॉ कुसमाकर ने HMAI की इकाई को शुभकामना दी और यह विश्वास जताया की युवा वर्ग के जुड़ने से इसमें निरंतर प्रगति होती रहेगी ।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजनी द्विवेदी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ गणेश त्रिपाठी, डॉ श्रद्धा दूबे, डॉ रवि मिश्रा, डॉ गंगेश्वर पांडेय, डॉ रेखा प्रजापति, डॉ सुमन द्विवेदी, डॉ आबिद हुसैन, डॉ मनोज शर्मा, डॉ राजकुमार, डॉ संजय सिंह , डॉ राजेश सिंह , डॉ आनंद नारायण, डॉ ज्योति , डॉ सी बी डी पांडेय , डॉ अभिषेक पांडेय आदि ने योगदान दिया ।

Related Articles

Back to top button