गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को टूलकिट , प्रमाण पत्र बितरित किया गया, सोनभद्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयन्ती पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं अभियन्ताओं सहित सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसी योजना के तहत विधायक राबर्ट्सगंज भूपेश चौबे, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अजीत रावत, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र आर0पी0गौतम की मौजूदगी में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार सोनभद्र में रोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से दर्जी ट्रेड के 10 व बढ़ई ट्रेड के 5 लाभर्थियों को टूलकिट तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक सदर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए केंद्र प्रदेश सरकार तत्पर है, इसी के मद्देनजर आज इस सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिससे बेरोजगारों को छोटे-छोटे उद्योग करने का एक प्रगाढ़ माध्यम है, जिससे लाभार्थी इस रोजगार को करते हुए आत्मनिर्भर बन सकेगा। मुख्यमंत्री का यह उद्देश्य है की आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जिससे प्रदेश में बड़ी संख्या में कारीगर एवं हस्तशिल्पी पारम्परिक कार्याें के माध्यम से जीविकोपार्जन करते हैं। यह हस्तशिल्पी और कारीगर पारम्परिक कार्याें में अत्यन्त प्रतिभाशाली हैं। पारम्परिक कारीगरों की प्रतिभा को निखारने के लिए इनके प्रशिक्षण तथा व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से डबल इंजन सरकार द्वारा ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना तथा ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयन्ती सृजन व निर्माण के प्रति हम सभी को प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है।

Related Articles

Back to top button