गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

हैंडपंप के पास लगा गंदगी का अम्बार, करमा/सोनभद्र

हैंड पंप के पास लगा गंदगी का अंबार । सरकार स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाते हुए ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की है लेकिन इसके मातहत इनके मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण कर्मा विकासखंड के ग्राम पंचायत कर्मा का है। जी हां! हम बात कर रहे हैं कर्मा बाजार स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने लगे हैंडपंप का। जहां बैंक से संबंधित कामकाज करने आए ग्रामीण उपभोक्ताओं को इस उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए सामने लगा हैंडपंप ही उनके प्यास बुझाने का एकमात्र सहारा है जहां आप देख सकते हैं घास फूस से भरा हुआ है ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए हैंडपंप पर जाना चाहते हैं लेकिन जाने से कतराते रहते हैं, कहीं कोई भी विसैला जंतु न काट ले। लोगों ने इसकी साफ-सफाई के लिए संबंधितों से कई बार कह चुके हैं बावजूद इसके उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। लोगों ने इस और जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब सफाई कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button