गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

पुरानी पेंसन बहाली को लेकर मशाल जुलुस निकाल कर किया प्रदर्शन, सोनभद्र

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मशाल जुलूस निकाल कर किया प्रर्दशन , पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर रविवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच जनपद सोनभद्र द्वारा जनपद मुख्यालय लोक निर्माण विभाग मे स्थित संघ भवन से मशाल जुलूस निकाला गया, जुलूस जिला पंचायत कार्यालय दरोगा जी की गली मेन चौक स्वर्ण जयंती चौक होते हुए संघ भवन पहुंच कर समाप्त हुआ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन चालू नही किया जाता तक तक आन्दोलन व प्रर्दशन जारी रहेगा, देश के कई राज्य राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश मे पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था बहाल किया जाय उन्होंने बताया कि संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संसद भवन का घेराव भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकारें पुरानी पेंशन योजना लागू करने का दावा कर रही हैं. जबकि एनपीएस को लेकर अधिकतर लोगों का कहना है कि यह सरकारी कर्मचारियों के हित में नहीं है, इतना ही नहीं, कई राज्यों के केंद्रीय कर्मचारी खुद यह मानते हैं कि इस योजना में उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। कार्यक्रम के दौरान राममनी सारस्वत, अध्यक्ष, ए0आई0आर0एफ0 राजीव शुक्ला, अध्यक्ष उ0प्र0 मिनीस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ राजेश सिंह, अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ अवनीश कुमार दूबे, अध्यक्ष, विकास भवन कर्मचारी संघ सन्तोष कुमार, अध्यक्ष, उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ सन्तोष सिंह, अध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग, जितेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग,रविभूषण सिंह, अध्यक्ष, उ0प्र0जू0हाई स्कूल शिक्षक संघ पूर्व माध्यमिक धीरेन्द्र पति तिवारी, मंत्री, उ0प्र0जू0हाई स्कूल शिक्षक संघ पूर्व माध्यमिक प्रेमशिला, अध्यक्षा, उ0प्र0मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ प्रेमनाथ, मंत्री, उ0प्र0राजस्व संग्रह अमीन संघ, मीना जायसवाल, अध्यक्षा, उ0प्र0 बाल विकास मुख्य सेविका संघ सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, का0अध्यक्ष, उ0प्र0कानूनगो संघ राकेश सिंह, उ0प्र0 कृषि अधीनस्थ सेवा संघ समेत अन्य पदाधिकारी एवं विभन्न विभागों के हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button